27 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट, आंधी चलने के भी आसार, 5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

27 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट, आंधी चलने के भी आसार, 5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

27 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट, आंधी चलने के भी आसार, 5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी का मौसम मई महीने में बार-बार करवट बदल रहा है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी का मौसम मई महीने में बार-बार करवट बदल रहा है। आज यानी शुक्रवार को भी वेस्ट यूपी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। गुरुवार को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश हुई। इसमें मेरठ में 12.5 और बागपत में 12 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। लखनऊ और कानपुर में आंधी चली। मौसम विभाग ने मध्य यूपी और ईस्ट यूपी में अगले 3 दिन तक हीटवेव चलने का अनुमान जताया है।

अगले 5 दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे

कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से आने वाली नम हवाएं यूपी में बारिश कराती हैं। अगले 5 दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, वेस्ट यूपी के 27 जिलों में आंधी के साथ शुक्रवार को बारिश हो सकती है।

वाराणसी में सुबह से धूप खिली

वाराणसी में सुबह से धूप खिली हुई है। यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। जल्द ही यह 45 डिग्री तक भी जा सकता है। यही वजह है कि शहरवासी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि यह मौसम बदलने वाला नहीं है।