प्रयागराज में साइना नेहवाल ने बड़े हनुमान मंदिर में की पूजा- अर्चना, पिता भी रहे साथ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज

प्रयागराज में साइना नेहवाल ने बड़े हनुमान मंदिर में की पूजा- अर्चना, पिता भी रहे साथ

प्रयागराज में साइना नेहवाल ने बड़े हनुमान मंदिर में की पूजा- अर्चना, पिता भी रहे साथ

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार की देर रात प्रयागराज पहुंचीं


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार की देर रात प्रयागराज पहुंचीं। अपने पिता हरवीर सिंह के साथ उन्होंने रात ही में संगम पर पहुंचकर बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद भोर में वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गईं। वर्ष 2021 में भी वह पूरे परिवार के साथ संगम पर पूजा अर्चना की थी। करीब एक घंटे तक बड़े हनुमान मंदिर में रहीं साइना का यह दौरा बेहद गुप्त रहा। जिला खेल प्रशासन व स्थानीय खिलाड़ियों को भी साइना के शहर में होने की जानकारी नहीं मिल सकी।

बाघंबरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी ने साइना एवं उनके पिता को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद दिया। साइना ने दर्शन के बाद इंस्टाग्राम पर हनुमान जी की आरती उतारते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। साइना नेहवाल ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली भारत की पहली शटलर हैं। इसके साथ ही वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।