मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड की उच्च-स्तरीय जांच कराने की उठाई मांग, कही बड़ी बात

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज

मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड की उच्च-स्तरीय जांच कराने की उठाई मांग, कही बड़ी बात

मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज में हुए उमेश पाल को लेकर योगी सरकार घेरे में है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। प्रयागराज में हुए उमेश पाल को लेकर योगी सरकार घेरे में है। विपक्षी कानून व्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं। प्रयागराज के इस घटना में राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह उमेश पाल व अनके एक सरकारी गनर की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या को अति-निन्दनीय बताया है। बसपा सुप्रीमो ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार पर बड़ा प्रहार किया है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने सरकार से इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उमेश पाल हत्याकांड का मामला सदन में उठाया था, अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रदेश में दिनदहाड़े गोली चली, बम फेंके जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने मांग की थी कि हम चाहते हैं माफिया पर कार्रवाई हो।