शादी से पहले पार्लर गए दूल्हे को बस ने कुचला, खुशियां मातम में बदली

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज

शादी से पहले पार्लर गए दूल्हे को बस ने कुचला, खुशियां मातम में बदली

शादी से पहले पार्लर गए दूल्हे को बस ने कुचला, खुशियां मातम में बदली

कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिसे परिवार के लिए भुलाना आसान नहीं होता।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिसे परिवार के लिए भुलाना आसान नहीं होता। कुछ ऐसा ही दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है। यहां 2 परिवारों में खुशियों का माहौल था. शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात कुछ ही देर में दुल्हन के घर जाने वाली थी। मगर तभी एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे दोनों परिवारों मेंं चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर के लिए इस खबर पर किसी को भी अपनी आंखों और कानों पर विश्वास नहीं हुआ।

दरअसल दूल्हा बना युवक सजने-संवरने के लिए पार्लर पर गया था। वहां से आते हुए दूल्हा सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ये खबर जैसे ही युवक और दुल्हन के परिजनों को पता चली, कुछ ही पलों में दोनों घरों की खुशियां मातम में बदल गईं।

दूल्हा तैयार होने गया था पार्लर पर

दरअसल ये दर्दनाक मामला प्रयागराज यामुनापार के घूरपुर इलाके के बोगा बसवार गांव से सामने आया है। यहां रहने वाले जोखू निषाद ने बड़ी ही मेहनत और लगन से अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया। किसी तरह से उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी की और अपने तीनों बेटों  को पढ़ाया लिखाया। उन्होंने अपने 2 बेटों की भी शादी कर दी। अब छोटे बेटे कमलेश निषाद की शादी होने जा रही थी। कमलेश तमिलनाडु में प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

कमलेश एक महीना पहले ही कंपनी से छुट्टी लेकर घर आया था. 9 जून को उसका तिलक उत्सव भी हो गया था. अब 11 जून को शादी की तैयारियां चल रही थी. बारात से पहले कमलेश ने सोचा कि वह एक बार सजने के लिए पार्लर चला जाए. वह पार्लर चला गया.

पार्लर से घर आते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक,  पार्लर के दूसरी तरफ कमलेश के रिश्तेदार खड़े थे. वह पार्लर से वापस सड़क पार करते हुए अपने रिश्तेदारों के पास आ रहा था. इसी दौरान डिवाइडर पर उसका एक पैर फंस गया और वह सड़क पर गिर गया.  

सामने से तेजी के साथ बस आ रही थी और बस ने कमलेश को कुचल दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, बस कमलेश को आगे तक घसीटते हुए ले गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

दूल्हा और दुल्हन के घर में मातम

11 जून को कमलेश की शादी होनी थी. शादी के लिहाज से घर में गाजा, बाजा, ढोल सब मौजूद था. सारे रिश्तेदार कपड़े पहने तैयार खड़े थे. सिर्फ दूल्हे का इंतजार था. दूल्हे को लेकर दूल्हन के घर ही जाना था. दुल्हन के घर भी बारात से स्वागत और शादी की सभी तैयारियां हो गईं थी. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जैसे ही ये खबर दोनों परिवारों को पता चली,  दोनों घरों में चीख-पुकार मच गई.

जिन बारातियों और घरातियों को शादी में हिस्सा लेना था, उसकी तैयारियां करनी थी. वह शादी स्थल की जगह सीधा प्रयागराज के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. फिलाहल शादी से ठीक पहले दूल्हे की मौत क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है. हर कोई इस घटना को सुन सकते में हैपब्लिक न्यूज़ डेस्क। कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिसे परिवार के लिए भुलाना आसान नहीं होता। कुछ ऐसा ही दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है। यहां 2 परिवारों में खुशियों का माहौल था. शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात कुछ ही देर में दुल्हन के घर जाने वाली थी। मगर तभी एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे दोनों परिवारों मेंं चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर के लिए इस खबर पर किसी को भी अपनी आंखों और कानों पर विश्वास नहीं हुआ।

दरअसल दूल्हा बना युवक सजने-संवरने के लिए पार्लर पर गया था। वहां से आते हुए दूल्हा सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ये खबर जैसे ही युवक और दुल्हन के परिजनों को पता चली, कुछ ही पलों में दोनों घरों की खुशियां मातम में बदल गईं।

दूल्हा तैयार होने गया था पार्लर पर

दरअसल ये दर्दनाक मामला प्रयागराज यामुनापार के घूरपुर इलाके के बोगा बसवार गांव से सामने आया है। यहां रहने वाले जोखू निषाद ने बड़ी ही मेहनत और लगन से अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया। किसी तरह से उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी की और अपने तीनों बेटों  को पढ़ाया लिखाया। उन्होंने अपने 2 बेटों की भी शादी कर दी। अब छोटे बेटे कमलेश निषाद की शादी होने जा रही थी। कमलेश तमिलनाडु में प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

कमलेश एक महीना पहले ही कंपनी से छुट्टी लेकर घर आया था। 9 जून को उसका तिलक उत्सव भी हो गया था। अब 11 जून को शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात से पहले कमलेश ने सोचा कि वह एक बार सजने के लिए पार्लर चला जाए। वह पार्लर चला गया।

पार्लर से घर आते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक,  पार्लर के दूसरी तरफ कमलेश के रिश्तेदार खड़े थे। वह पार्लर से वापस सड़क पार करते हुए अपने रिश्तेदारों के पास आ रहा था। इसी दौरान डिवाइडर पर उसका एक पैर फंस गया और वह सड़क पर गिर गया।

सामने से तेजी के साथ बस आ रही थी और बस ने कमलेश को कुचल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, बस कमलेश को आगे तक घसीटते हुए ले गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

दूल्हा और दुल्हन के घर में मातम

11 जून को कमलेश की शादी होनी थी। शादी के लिहाज से घर में गाजा, बाजा, ढोल सब मौजूद था। सारे रिश्तेदार कपड़े पहने तैयार खड़े थे। सिर्फ दूल्हे का इंतजार था। दूल्हे को लेकर दूल्हन के घर ही जाना था। दुल्हन के घर भी बारात से स्वागत और शादी की सभी तैयारियां हो गईं थी। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही ये खबर दोनों परिवारों को पता चली,  दोनों घरों में चीख-पुकार मच गई।

जिन बारातियों और घरातियों को शादी में हिस्सा लेना था, उसकी तैयारियां करनी थी. वह शादी स्थल की जगह सीधा प्रयागराज के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। फिलाहल शादी से ठीक पहले दूल्हे की मौत क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। हर कोई इस घटना को सुन सकते में है।