ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी समेत बेटी की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी समेत बेटी की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी समेत बेटी की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

शुक्रवार को कोरांव क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। पत्नी और बच्ची


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। शुक्रवार को कोरांव क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से ससुराल जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ने के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने सड़क पर बैठे ग्रामीणों को लाठी भांजकर खदेड़ दिया। इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हो सका। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मांडा थाना क्षेत्र के बादपुर गांव निवासी आकाश निषाद (24) पुत्र रामचंद्र अपने ससुराल कोरांव थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव जा रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी सोनी (21) और नौ माह की बेटी लाडो भी बाइक पर मौजूद थी। दोपहर करीब एक बजे कोरांव अयोध्या मार्ग पर पहुंचे तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार आकाश व बेटी लाडो की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल सोनी को इलाज के लिए शहर स्थित अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। 

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को सड़क से तितर बितर कर दिया।