टमाटर पर गरमाई सियासत, यूथ कांग्रेस ने गिनाई बीजेपी सरकार की महंगाई वाली उपलब्धियां !

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

टमाटर पर गरमाई सियासत, यूथ कांग्रेस ने गिनाई बीजेपी सरकार की महंगाई वाली उपलब्धियां !

टमाटर पर गरमाई सियासत, यूथ कांग्रेस ने गिनाई बीजेपी सरकार की महंगाई वाली उपलब्धियां !

उत्तर प्रदेश सहित देश के तामत राज्यों में इन दिनों सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश सहित देश के तामत राज्यों में इन दिनों सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए है। सब्जियों के बढ़ते दाम को लेकर सियासत भी गरमा गई है। यूपी में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक दल बीजेपी पर बढ़े हुए सब्जियों के दाम को लेकर तंज कर रहे है।

वही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने बढ़ते सब्जी के दामों को लेकर सब्जी मंडी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर महंगाई वाले उपलब्धियों को गिनवाते हुए जमकर नारेबाजी किया।

टमाटर के बहाने बीजेपी को घेरने में जुटी कांग्रेस…

वाराणसी में टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम में हुई बेतहास बढ़ोतरी को लेकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता भारत माता मंदिर स्थित चंदुआ सब्जी मंडी पहुंच प्रदर्शन किया। टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो होने पर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया। बढ़ते सब्जियों के दाम को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरा मंत्रिमंडल उपलब्धियों को गिनवाने में जुटी हुई है, लेकिन कोई भी नेता सब्जियों केस बढ़ते दाम पर बोलने को तैयार नही।

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि टमाटर सहित तमाम सब्जियां और खाद्य सामग्री के दामों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में सरकार को अपने 9 साल की उपलब्धियों में महंगाई के भी जनता के सामने रखना चाहिए। केंद्र की बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जितना महंगाई बढ़ा है, उतना किसी भी सरकार में महंगाई नही बढ़ा था।इसके साथ ही सरकार को चेतावनी दिया कि यदि जल्द महंगाई पर लगाम नही लगाया जाता, तो आने वाले दिनों में यूथ कांग्रेस सड़क पर उतर बढ़ा प्रदर्शन करेगी।