पुलिस ने ‘रोशन’ किया नूरजहां का घर, फिर वृद्धा ने महिला IPS को दिया आशीर्वाद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

पुलिस ने ‘रोशन’ किया नूरजहां का घर, फिर वृद्धा ने महिला IPS को दिया आशीर्वाद

पुलिस ने ‘रोशन’ किया नूरजहां का घर, फिर वृद्धा ने महिला IPS को दिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने ऐसा मानवीय रूप देखने को मिला है,


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने ऐसा मानवीय रूप देखने को मिला है, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। जिला पुलिस की महिला आईपीएस अधिकारी ने एक वृद्धा के लिए के घर में खुक खड़े होकर बिजली का कनेक्शन कराया। साथ ही बिजली के उपरकरण भी उपहार में दिए।

महिला के घर पहुंचे पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम के तहत बुलंदशहर में एक बुजुर्ग महिला नूरजहां को पुलिस की मदद से उसके घर पर बिजली कनेक्शन मिला है। इस दौरान उनके घर पर जिले की एएसपी अनुकृति शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

महिला ने लगाई थी गुहार

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि एक चौपाल के दौरान वृद्ध महिला हमारे पास आईं। उन्होंने कहा कि उनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है। वह बहुत गरीब है। इसके बाद हमने उनके लिए काम करने का फैसला किया। हमने बिजली विभाग से बात करके कनेक्शन कराया। साथ ही पुलिस विभाग की ओर महिला के घर में एक पंखा और बल्ब भी गिफ्ट किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उधर, वृद्ध महिला के घर पर पहुंची आईपीएस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसपी वृद्धा से कहती हैं कि देखो अभी लाइट आने वाली है। इसके बाद जैसे ही बल्ब ऑन होता है, वैसे ही सभी खुश हो जाते हैं। वृद्धा भी आईपीएस अधिकारी को आशीर्वाद देती हैं।