अजगर ने ट्रक, फिर बाइक पर की घंटों सवारी! अति हुई तो पहुंचे अधिकारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा

अजगर ने ट्रक, फिर बाइक पर की घंटों सवारी! अति हुई तो पहुंचे अधिकारी

अजगर ने ट्रक, फिर बाइक पर की घंटों सवारी! अति हुई तो पहुंचे अधिकारी

ग्रेटर नोएडा में एक अजगर सांप ने कई घंटों तक दहशत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। ग्रेटर नोएडा में एक अजगर सांप ने कई घंटों तक दहशत का माहौल बनाए रखा। विशाल अजगर सांप पहले एक ट्रक के कैबिन में घुसा। जिसे देखकर ट्रक का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद वहीं अजगर पास में खड़ी एक बाइक से लिपट गया। अजगर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

केबिन छोड़कर भागा ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक ये मामला ग्रेटर नोएडा के परी चौक इलाके का है। यहां गुरुवार देर रात अचानक एक विशाल अजगर कहीं से आ गया। बताया गया है कि अजगर पहले यहां खड़े एक आयशर ट्रक के केबिन में घुस गया। ट्रक में ड्राइवर बैठा था। अजगर को देखकर ड्राइवर के होश उड़ गए। वह केबिन से कूद कर भाग गया। काफी देर कर अजगर ट्रक के केबिन में रहा।

दहशत में आए लोगों ने पुलिस को बुलाया

इसके बाद वह कैबिन से निकलकर पास में खड़ी एक बाइक से लिपट गया। बताया गया है कि अजगर काफी लंबा था। आसपास के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर संबंधिक इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस के अधिकारी ने रस्सी से बांधकर अजगर को एक बोरे में बंद किया और फिर जंगल में छोड़ा गया।