नोएडा के बडे़ पब में महंगे ब्रांड की बोतलों में बिक रही ‘चीप शराब

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा

नोएडा के बडे़ पब में महंगे ब्रांड की बोतलों में बिक रही ‘चीप शराब

नोएडा के बडे़ पब में महंगे ब्रांड की बोतलों में बिक रही ‘चीप शराब

नोएडा के एक मॉल में चल रहे पब पर आबकारी विभाग ने रेड कर जालसाजी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। नोएडा के एक मॉल में चल रहे पब पर आबकारी विभाग ने रेड कर जालसाजी का भंडाफोड़ किया है। यहां से दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। जो महंगे ब्रांड की बोतलों में घटिया यानी चीप क्वालिटी की शराब डालकर बेच रहे थे। ये शराब ग्राहकों को परोसी जाती थी। रेड की अगुआई जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बताया कि गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर स्थित पब क्लिनक पर रेड की गई। यहां से दो कारिंदों को गिरफ्तार किया गया है। विभाग की ओर से पब का लिकर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रसोई के ऊपर डेक में मिलाई जा रही थी शराब

श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस के सहयोग से मंगलवार शाम को रेड की गई। गुप्त सूचना मिली थी कि यहां महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती या घटिया क्वालिटी की शराब डालकर बेची जा रही है। रेड के दौरान पब के कारिंदों को मौके पर महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब मिलाते दबोचा गया। विभाग की टीम ने पाया कि पब में रसोई के ऊपर एक कारिंदा डेक में काम करता मिला। वह महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब मिला रहा था। कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

शराब की बोतलों को भी विभाग ने किया जब्त

सस्ती शराब को ब्लैक डॉग, टीचर्स जैसे महंगे ब्रांड में मर्ज किया जा रहा था। जिसके बाद दो लोगों को अरेस्ट कर लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जिन दो लोगों को अरेस्ट किया गया है, उनमें मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला मोहम्मद नवाज और रायबरेली का महेश कुमार शामिल हैं।

विभाग की ओर से 293 बोतल विदेशी शराब और 395 बीयर के कैन जब्त किए गए हैं। इस बाबत विभाग की ओर से एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब मिलाते कई लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।