केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पंचायतों में हुई विकास कार्यो की जांच पर उठाए सवाल

मुजफ्फरनगर।केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने पंचायतों में हुई विकास कार्यो की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दिशा की बैठक में अधिकारियों से कहा कि केवल तीन-चार वीडीओ पर कार्रवाई से अधिकारी पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं। मामले की गहनता से जांच कराई जाए, अन्यथा सोशल आडिट कराया जाएगा।
विकास भवन के सभागार में शनिवार को जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि पंचायतों में करोड़ों रुपये की बंदरबांट हुई और अधिकारियों ने आधी-अधूरी जांच की है। बगैर अधिकारियों की मिलीभगत के कर्मचारी गबन नहीं कर सकते हैं। इस मामले की गहनता से जांच कराई जाए। यदि ठीक से जांच नहीं की गई तो सोशल आडिट समेत केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जाएगी। अभी तक की जांच से संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जल निगम ने पेयजल के लिए 31 टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण दिखाया है, जकि कई स्थानों पर कार्य अधूरा है। जल निगम ने जिले में कई स्थान पर पाइप लाइन के लिए सड़क तोड़ दी, लेकिन निर्माण नहीं कराया। इसकी जांच की जाए। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्र की कई समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों से जल्द निदान की बात कही। इस दौरान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचातय अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीएम चंद्र भूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम राजस्व आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे। उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री गौसेवा करने पहुंचे।
उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्यमंत्री और पीएम जनकल्याण जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ईश्वर सिंह ने शनिवार को बुढ़ाना के उकावली गांव स्थित गायत्री गोधाम में गोवंश को चारा और गुड़ खिलाया। उन्होंने कहा कि सभी को प्रतिदिन गोसेवा करनी चाहिए। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि मानव जीवन का उद्धार गोमाता की सेवा में ही निहित है। गायत्री गोधाम के संचालक स्वामी रवींद्र प्रताप ने गोवंश की नस्ल और गाय के पंचगव्य से बनने वाली दवाइयों के बारे में बताया। उन्होंने गोसेवा की मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री ईश्वर सिंह को गौ प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश उकावली, स्वामी दामोदरचार्य व हिमाद्रि आदि मौजूद रहे।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।