शहर इमाम ने पुलिस-प्रशासन समेत शहर के इन गणमान्य लोगों के सामने जो कहा, पड़ गया महगा :मुरादाबाद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद

शहर इमाम ने पुलिस-प्रशासन समेत शहर के इन गणमान्य लोगों के सामने जो कहा, पड़ गया महगा :मुरादाबाद

 शहर इमाम ने पुलिस-प्रशासन समेत शहर के इन गणमान्य लोगों के सामने जो कहा, पड़ गया महगा :मुरादाबाद

होली का त्योहार निकट है उसी दिन शबे बारात भी है लिहाजा पुलिस प्रशासन की ओर से थाना स्तर पर शांति


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- होली का त्योहार निकट है, उसी दिन शबे बारात भी है, लिहाजा पुलिस प्रशासन की ओर से थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठके आयोजित की जा रही हैं, इसी को लेकर मुरादाबाद जिले के बिलारी थाने में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की, इस दौरान बिलारी के शहर इमाम सदाकत हुसैन रजवी ने माइक पर पुलिस-प्रशासन समेत शहर के गणमान्य लोगों के सामने जो कहा, उसे सुन सभी सकते में आ गए, शहर इमाम ने बैठक में पुलिस व प्रशासन के सामने ही खुलेआम माइक से ऊंची आवाज में कहा कि किसी को होली खेलने के लिए मजबूर न करें और न ही किसी तरह की कोई शरारत करें, ऐसा न हो जाए कि बिलारी में हंगामा हो जाए, पहले दो बार हो चुका इस बार हुआ तो मैं चेतावनी दे रहा हूं, किसी कीमत पर उसको छोड़ेंगे नहीं, उन्होंने आगे कहा कि शराब पियो, अपने घर पर रहो सीधे-सीधे निकलों अगर किसी मस्जिद पर या किसी दुकान पर हमला किया या रंग डालने की कोशिश की तो उनकी मूवी बनानी चाहिए, उसका चालान किया जाना चाहिए, उसे जेल में डालना चाहिए।

उनके बयान का वीडियो शहर और क्षेत्र में वायरल हो गया. बयान का विरोध हो गया, प्रशासन और पुलिस के सामने इमाम की यूं खुलेआम धमकी से लोग हक्का-बक्का रह गए, विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध किया. इसी बीच शहर इमाम सदाकत हुसैन का एक और वीडियो भी आ गया, जिसमें वह कह रहे थे कि मेरा मकसद किसी धर्म के खिलाफ नहीं था, मगर तब तक इमाम के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया, पीस कमेटी की बैठक रखी गई थी, उसमें एक व्यक्ति के द्वारा एक आपत्तिजनक बयान दिया गया, जिसमें उनके खिलाफ कार्रवाई की गई, मुकदमा दर्ज किया गया है, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरीके की मंशा रखी जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जांच की जा रही है।