रेलवे ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शुरू किया ये काम, अब ट्रेन में चढ़ते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद

रेलवे ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शुरू किया ये काम, अब ट्रेन में चढ़ते समय इन बातों का रखें ध्यान

रेलवे ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शुरू किया ये काम, अब ट्रेन में चढ़ते समय इन बातों का रखें ध्यान


मुरादाबाद। देश में कोरोना का संक्रमण तेज होने पर इसे रोकने के लिए रेलवे भी आगे आया है। रेलवे ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों की चेकिंग शुरू की है। इसके तहत ट्रेनों में बिना मास्क के सफर कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इसलिए सभी को ट्रेन में चढ़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपकी जेब ढीली हो सकती है।मुरादाबाद में 18 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद लगातार मास्क पहने की अपील की जा रही है। उसके बाद भी कुछ यात्री बिना मास्क पहने ट्रेनों में सफर कर रहे हैं और कुछ यात्री प्लेटफार्म पर भी पहुंच जा रहे हैं। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने सभी चेकिंग स्टाफ को आदेश दिया है कि बिना मास्क पहने प्लेटफार्म पर आने व ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करेंं। साथ ही यात्रियों को मास्क लगाने के बारे में जानकारी देंं, जिसके पास मास्क न हो, उसे मास्क भी उपलब्ध करा जाए।

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक के आदेश मिलते ही मुरादाबाद के चेकिंग टीम ने ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर चेकिंग शुरू कर दी है। चेकिंग टीम ने बिना मास्क पहने 18 यात्रियों को पकड़ा और प्रत्येक से दो-दो सौ रुपये जुर्माना भी वसूला। साथ ही मास्क पहने की अपील की। चेकिंग के दौरान 14 बिना टिकट यात्री भी पकड़े गए हैं, इसके अलावा एक यात्री को ट्रेन में गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया है। मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी चेकिंग की जा रही है।

ट्रेन में चढ़ते समय इन बातों का ध्यान रखें

- ट्रेन के वैलिड टिकट के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखें

- अपनी जेब में या पर्स में सैनेटाइजर भी रखें

- चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं

- साथ में एक डस्टर भी रखें, जिससे सीट पर बैठने से पहले उसे सैनेटाइज करके पोंछ सकें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।