मुरादाबाद में कुर्बानी के लिए लाए भैंसे ने बाजार में मचाया उत्पात, कई लोग अस्पताल में भर्ती

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद

मुरादाबाद में कुर्बानी के लिए लाए भैंसे ने बाजार में मचाया उत्पात, कई लोग अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद में कुर्बानी के लिए लाए भैंसे ने बाजार में मचाया उत्पात, कई लोग अस्पताल में भर्ती 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मंगलवार को कुर्बानी के लिए लाए गए एक भैंसे


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मंगलवार को कुर्बानी के लिए लाए गए एक भैंसे ने बाजार में जमकर उत्पाद मचाया। ट्रक से उतरते ही उसने कई लोगों को रौंद डाला। भैंसे को काबू करने में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं भैंसे के उत्पाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रक में लेकर आए थे भैंसा

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके के पत्थर चौक का है। बताया गया है कि यहां बकरीद पर कुर्बानी के लिए ट्रक में भैंसा लाया गया था। लोगों ने जैसे ही ट्रक का डाला खोला, वैसे ही भैंसे ने छलांग लगा दी। यह देख मौके पर भगदड़ मच गई। ट्रक के पीछे खड़ी भीड़ की ओर भैंसा भागा।

दुकान में घुसा भैंसा, वाहनों पर चढ़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसा इस दौरान एक दुकान में घुस गया। वहां भी तोड़फोड़ मचा दी। लोगों ने उसे काबू करने की कोशिश की, लेकिन भैंसा सभी को रौंदता हुआ चला गया। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया है कि काफी देर बाद जब भैंसा थक गया, तब उसे बांधा गया।