लापता छात्रा की हत्या कर शव जंगल में फेंका, शव के पास मिले दो कागज खोलेंगे राज

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

लापता छात्रा की हत्या कर शव जंगल में फेंका, शव के पास मिले दो कागज खोलेंगे राज

लापता छात्रा की हत्या कर शव जंगल में फेंका, शव के पास मिले दो कागज खोलेंगे राज

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बावजूद युवतियों और महिलाओं


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बावजूद युवतियों और महिलाओं से जुड़े अपराध कम नहीं हो रहे। ताजा मामला सामने आया उन्नाव जिले के चकलवंशी कस्बे में, जहां घर से चारा लेने के लिए खेत जाने की बात कहकर निकली 19 साल की छात्रा लापता हो गई और दूसरे ही दिन उसका शव गांव से पांच किमी दूर जंगल में मिला। मौके वारदात पर पुलिस ने पहुंच गई और शव के पास मिले आधार कार्ड की मदद से शव की शिनाख्त की गई। छात्रा के मुंह से झाग निकल रहा था और पास में एक जहर की खाली शीशी भी पड़ी थी। आंख और कान के पास चोट के निशान थे और शव के पास दो कागज थे। जिनमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। फिलहाल पुलिस कागज की फॉरेंसिक जांच के बाद ही कुछ कहने को तैयार है।

छात्रा के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई

जानकारी के अनुसार चकलवंशी जिले के लालताखेडा गांव में छात्रा काजल रविवार दोपहर को घर से चारा लेने जाने की बात कहकर निकली थी और उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। छात्रा के देर तक गायब रहने पर परिजनों ने काजल को ढूंढना शुरू किया और अंत में जाकर उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी।

गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर जंगल में मिला शव

गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छात्रा की खोज जारी कर दी और सोमवार सुबह छात्रा के गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर एक शव के पड़े रहने की जानकारी जंगल के चरवाहों ने पुलिस को दी। जहां पर पुलिस ने पहुंचकर छात्रा के पिता को बुलाया और शव का शिनाख्त करवाई। शव के ऊपर कई चोट के निशान मिले हैं और साथ ही शव के पास एक आधार कार्ड, जहर की शीशी और दो पन्ने भी मिले हैं।

छात्रा की हत्या में किसी नजदीकी का हाथ

पुलिस के अनुसार हत्या करके शव को फेंका गया है। इसकी जांच एसपी सिद्धार्थशंकर मीना, एएसपी शशिशेखर और सीओ ऋषिकांत शुक्ला, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने साथ मिलकर की। एएसपी ने थाने में परिजनों को बुलाकर पूछताछ भी की। वहीं परिजनों का कहना है कि काजल की हत्या की गई है और इस हत्या में किसी नजदीकी या परिचित का ही हाथ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और यह भी दावा कर रही है कि घटना का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।