गले में रुद्राक्ष देख Zomato ब्वॉय से पूछा नाम, उसके साथ की मारपीट
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक डिलीवरी बॉय और उसके एक दोस्त के साथ मार-पीट
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक डिलीवरी बॉय और उसके एक दोस्त के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है शहर के लिसाड़ी थाना क्षेत्र की हरी मस्जिद के पास दो डिलीवरी बॉय एड्रेस को लेकर जानकारी जुटा रहे थे तभी दूसरे समुदाय के स्थानीय लोगों से उनकी कहासुनी हो गई और उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ितों का कहना है-उसका नाम पूछा और रुद्राक्ष की माला देखकर लोग उसे पीटने लगे।
पीड़ितों का कहना है कि उन दोनों को स्थानीय लोगों ने इतना मारा-पीटा गया कि वे लहुलूहान हो गये, सिर से खून निकल गये। हंगामे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद दोनों ने पुलिस को अपना-अपना दुखड़ा विस्तार से सुनाया। फिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
कहां का है पूरा मामला?
मारपीट का ये मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर का है। यहां हरी मस्जिद के पास नवीन और उसका साथी ऋतिक डिलीवरी के लिए पहुंचे थे। पीड़ितों का कहना है कि वे जोमेटो का डिलीवरी ऑर्डर लेकर आये थे और एड्रेस ढूंढ रहे थे, लेकिन कुछ युवक आए और उसका नाम पूछकर उसकी रुद्राक्ष की माला तोड़ दी। दोनों का आरोप है कि वहां दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे बेवजह मारा-पीटा।
पुलिस ने किया केस दर्ज
वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ितों का कहना है मस्जिद के पास पहुंचने पर लोगों ने उससे उसका नाम, पता और यहां आने का मकसद पूछा था फिर अचानक ही मार-पीट करने लगे।
पूरे मामले पर सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया है कि श्याम नगर इलाके में मारपीट की घटना जरूर हुई है लेकिन उसकी सही-सही वजह क्या थी, इसकी विस्तार से जांच-पड़ताल की जा रही है। इस केस में जो भी शख्स दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।