मेरठ में अवैध साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, पूरी बिल्डिंग धराशायी, 4 मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार की सुबह साबुन फैक्ट्री में विस्फोट से हड़कंप
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार की सुबह साबुन फैक्ट्री में विस्फोट से हड़कंप मच गया। जबरदस्त धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 व्यक्तियों की मौत हो गयी करीब आधा दर्जन लोग मलबे में दबकर घायल हुए है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने घर के अंदर ही साबुन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। जिसमे मंगलवार की सुबह जबरदस्त धमाका हुआ जिसके बाद पूरी बिल्डिंग भरभराकर गई गयी।
मकान के मलबे में आतिशबाजी का सामान मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही कि साबुन की फैक्ट्री में ही पटाखे बनाने का काम चल रहा है। राहत और बचाव के दौरान फैक्ट्री में एक और जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान राहत और बचाव कार्य में जुटे प्रशासन के कई लोग के घायल हो गए। फैक्ट्री में धमाके के बाद दोबारा आग लगनी हुई शुरू। राहत बचाव कार्य में जुटी जेसीबी में लगी आग।
अवैध साबुन फैक्ट्री में धमाके में अभी तक 4 लोगों की मौत और 8 लोग के घायल होने की पुष्टि डीएम ने की है। बाकी घायलों का मेडिकल में चल रहा उपचार। गुप्ता ब्रदर्स की 6 साल से संचालित थी अवैध साबुन फैक्ट्री। तेज धमाका हादसा में राहगीर भी आए चपेट में। फैक्ट्री में भारी मात्रा में मौजूद था सफेद रंग का संदिग्थ केमिकल। सफेद केमिकल माना जा रहा हादसे की असल वजह।