ज्ञानवापी में मायावती की एंट्री, CM योगी और सपा के स्वामी को दिया जवाब, बोली...

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी में मायावती की एंट्री, CM योगी और सपा के स्वामी को दिया जवाब, बोली...

ज्ञानवापी में मायावती की एंट्री, CM योगी और सपा के स्वामी को दिया जवाब, बोली...

ज्ञानवापी को लेकर अब विवाद गहराता ही जा रहा है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। ज्ञानवापी को लेकर अब विवाद गहराता ही जा रहा है। एक के बाद एक राजनीतिक दल इस मामले में अपने बयान दे रहे हैं। सोमवार को सीएम योगी द्वारा दिए गए बयान के बाद से यह मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस मामलें में अपना पक्ष रखा है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा द्वारा बौद्ध मठ को तोड़कर बद्रीनाथ मन्दिर बनाने सम्बंधी बयान के बाद अब भाजपा द्वारा कोर्ट में लम्बित ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर विवाद को बढ़ाने वाला बयान कहीं इन दोनों पार्टियों की सोची-समझी राजनीतिक साजिश का परिणाम तो नहीं? यह गंभीर व अति-चिन्तनीय।

मायावती ने ट्टीट करते हुए कहा कि जबकि ज्ञानवापी मामले में एएसआई से सर्वें कराने के विवाद को लेकर मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई कोर्ट में अभी लम्बित है, तब उस विवाद के सम्बंध में कोई भी टीका-टिप्पणी करना अनावश्यक ही नहीं बल्कि अनुचित। कोर्ट के फैसले का सम्मान एवं इंतजार करना जरूरी।