मायावती का सपा पर सीधा हमला, बसपा न तो इंडिया गठबंधन में शामिल होगी और न ही एनडीए में जानिए क्यों

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

मायावती का सपा पर सीधा हमला, बसपा न तो इंडिया गठबंधन में शामिल होगी और न ही एनडीए में जानिए क्यों

मायावती का सपा पर सीधा हमला, बसपा न तो इंडिया गठबंधन में शामिल होगी और न ही एनडीए में जानिए क्यों 

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है, मायावती ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। मायावती ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से साफ मना कर दिया है। बसपा अकेले के दम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर गिरगिट की तरह रंग बदल लिया है। उन्होंने बसपा के लोगों को गुमराह करने का काम किया है। ऐसे लोगों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है। सपा ने बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी, जिस पर मायावती का यह बयान सामने आया है।

k

आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस मायावती को भी साथ लाना चाहती थी। खबर आई थी कि इस मुद्दे पर कांग्रेस और बसपा में चर्चा भी हुई थी। वहीं, कांग्रेस के इस फैसले से सपा नाराज चल रही थी। अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर खुलकर विरोध जताया था। उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन में मायावती को शामिल करना अभी तो ठीक है, लेकिन चुनाव के बाद वह गठबंधन में रहेंगी या नहीं, इसकी गारंटी कौन लेगा।