मायावती ने लोगों से की वोट देने की अपील, ट्वीट कर कहा – ‘यह जनविरोधी पार्टी...

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

मायावती ने लोगों से की वोट देने की अपील, ट्वीट कर कहा – ‘यह जनविरोधी पार्टी...

मायावती ने लोगों से की वोट देने की अपील, ट्वीट कर कहा – ‘यह जनविरोधी पार्टी...

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। मायावती ने ट्वीट कर कहा, “बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी।  अतः 11 मई को दूसरेे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील। ”

अपने इसी ट्वीट की संक्षेपिका में बसपा सुप्रीम ने जोड़ते हुए कहा, “जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बीएसपी को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।”

दरअसल, प्रशासन की अपील के बावजूद लोगों ने निकाय चुनाव में विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। परिणाम यह हुआ कि पहले चरण में बेहद कम मतदान हुआ था। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान प्रतिशत का कम होना एक चिंताजनक विषय है।  सियासी दलों को कम मत प्रतिशत से खासा नुकसान हो सकता है।  ऐसे में मायावती ने अपने इस ट्वीट के जरिए लोगों से बड़ी संख्या में बसपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।