Mainpuri : तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से पिकअप में मारी टक्कर, पिता की मौत बेटा गंभीर
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। एटा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप में लदी दो भैंस भी मर गईं। पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भेजा।
कुरावली थाना क्षेत्र के गांव पनवाह निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता (50) मंगलवार की सुबह पिकअप में दो भैंस को लादकर भोगांव रोड पर रुई मेले में बिक्री के लिए जा रहे थे। पिकअप को पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता चला रहा था। नेशनल हाईवे पर साठिया बाग के पास पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में सुरेश चंद्र गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों भैंस भी मर गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। पशुओं के शव भी मार्ग से हटवाए गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। हालांकि चालक भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। चंद्रशेखर ने हादसे के बाद थाना कुरावली में आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।