सोनौली:टाटा मैजिक व दो बाइकों में हुई टक्कर,दो की मौत पांच घायल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

सोनौली:टाटा मैजिक व दो बाइकों में हुई टक्कर,दो की मौत पांच घायल

घायलों को पुलिस अस्पताल पहुंचा का इलाज कराने में जुटी

सोनौली मे टाटा मैजिक व दो बाइकों में हुई टक्कर,एक बच्ची समेत दो की मौत,पांच घायल


पब्लिक न्यूज टीवी ब्यूरो महराजगंज:: महराजगंज जिले के सोनौली थाना क्षेत्र के न्यू एसएसबी रोड पिपरिया चौराहे पर टाटा मैजिक व दो बाइकों में आपस में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई. वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह व सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएससी रतनपुर भेजा। वहां घायलों की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने उन्हें  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

सूरज पुत्र रामचंद्र(25) व रागिनी पुत्री दिनेश( 5) की घटना में मृत्यु हो गई। जबकि घायल दिनेश पुत्र तिलकधारी, सुरेंद्र पुत्र रामदास,दीपक कुमार पुत्र रामनयन,श्याम बिहारी पुत्र राम मिलन, घुल्लूर पुत्र नारद का इलाज चल रहा है।

सोनौली कोतवाल अभिषेक सिह ने बताया कि मैजिक व बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में दो की मौत हो गई वहीं पांच घायल हैं जिनको इलाज के लिए भेज दिया गया है। दोनों शव को मोर्चरी हाउस महराजगंज भेजवा दिया गया है।

 महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट