विधायक ऋषि त्रिपाठी ने गांवों में चौपाल लगा सुनी जनसमस्या,मदद का दिलाया भरोसा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने गांवों में चौपाल लगा सुनी जनसमस्या,मदद का दिलाया भरोसा

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी


संवाददाता-विजय चौरसिया 

पब्लिक न्यूज़ टीवी महराजगंज:नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने गुरुवार को समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के रेहरा, कुकेसर, दोगहरा,असुरैना, सेखुआनी, कोहड़वल, शीशगढ़,जमुहानी, शीशमहल सहित एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी। समस्याओं का त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। साथ ही अबीर गुलाल लगाकर होली कि शुभकामनायें दी.ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया विधायक ऋषि त्रिपाठी सबसे पहले कोहड़वल गांव पहुंचे जहा सड़क दुर्घटना में हुए मृतक युवक बबलू यादव के पिता से मिलकर शोक प्रकट किया.फिर जमुहानी गांव पहुंचे। आगलगी पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा में आयोजित चौपाल में ग्राम प्रधान अनिल पासवान, पूर्व प्रधान जयकिशुन यादव ने विधायक को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा। इसमें उन्होंने रेहरा खास में अखिलेश पांडेय के घर से समयमाता स्थान तक 800 मीटर आरसीसी व नाली निर्माण कराने, महुलानी में उमेश पांडेय के घर से छठ घाट तक 1000 मीटर आरसीसी सडक, पांच मीटर की दो स्पान पुलिया, नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग बेलभार से प्राथमिक विद्यालय बेलभार खास तक एक हजार मीटर जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

इस मौके पर मुख्य रूप से नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप पांडेय,समीर त्रिपाठी, प्रदीप सिंह,उमेश जायसवाल,आनंद मिश्रा, त्रिपुरेश पांडेय, दिलीप पांडेय,अमित जायसवाल, राहुल गौड़, गणेश मिश्रा ग्राम प्रधान राजकिशोर पांडेय, जितेन्द्र कुमार वर्मा, बैजनाथ, विजयनाथ, कांग्रेस यादव, दीपक कुमार, पप्पू यादव, अनिल कुमार पासवान और मनोज कुमार यादव के अलावा अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जन समस्या सुनते नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी