MAHARAJGANJ:मीडिया एकादश ने जिम एकादश को 8 विकेट से हराया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

MAHARAJGANJ:मीडिया एकादश ने जिम एकादश को 8 विकेट से हराया

मुख्य अतिथि से शील्ड प्राप्त करते हुए मीडिया टीम


पब्लिक न्यूज़ टीवी ब्यूरो महराजगंज  :: रविवार को नौतनवा इंटर कालेज खेल मैदान में जिम एकादश व मीडिया एकादश के बीच में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया,जिसमे मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जिम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 194 रन बनाए मीडिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए धर्मेन्द्र व अरविंद को दो दो विकेट मिले जिम एकादश के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आकाश जायसवाल ने 40 रन व सन्नी ने सर्वाधिक 71 रन व वीरू ने 39 रन बनाकर 195 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से मीडिया एकादश की टीम ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
मीडिया के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेन्द्र चौधरी ने 30 रन व पुनित वर्मा ने नबाद सर्वाधिक 138 रन बनाए। पुनित वर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश मद्धेशिया रहे। इस मौके पर मीडिया एकादश व जिम एकादश सभी खिलाड़ी व दर्शक आदि मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट