महराजगंज:बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग चार रिहायशी मकान जले,नगदी समेत लाखों का हुआ नुकसान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

महराजगंज:बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग चार रिहायशी मकान जले,नगदी समेत लाखों का हुआ नुकसान

पीड़ितों से मिले ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया

  • ब्लाकप्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया ने आग्नि पीडीतों को दिया दो दो हजार का आर्थिक सहयोग


संवाददाता-विजय चौरसिया 

पब्लिक न्यूज टीवी महराजगंज:परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी टोला मधईडिह में गुरूवार को दिन में 11 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिसमें शकुंतला पत्नी श्यामसुन्दर साहनी, राजवली साहनी पुत्र तुफानी, फुलझरी पत्नी लाले साहनी, राजू पुत्र तुफानी का रिहायसी मकान जलकर खाक हो गया।

आग लगने से शकुन्तला का नगद 6000/ एक सिलेंडर, चारपाई, बेड, पंखा, कपडा, अनाज, पचास हजार के करीब का जेबर व जरूरी कागजात जल गया रहने के लिए दुसरा मकान नही है। फुलझरी का नगद 6000/ दो चारपाई, कपडा,अनाज जलकर खाक हो गया रहने के लिए ठिकाना नही। राजबली साहनी का करीब 15 हजार का पौधा व पोली बैग, कपडा, अनाज।

राजू साहनी का कपडा अनाज जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाया और पानी से आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना पर परसामलिक उपनिरीक्षक शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल राहुल गुप्ता, ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवानदरश चौधरी लेखपाल रमेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच कर जांच पडताल में जुटे रहे।

राकेश मद्धेशिया ब्लाक प्रमुख

आग पीडीतों के घर पहुंचे ब्लाक प्रमुख ने दिया आर्थिक सहयोग.

परसामलिक थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जमुहानी टोला मधईडिह मे गुरूवार को विजली के शार्ट सर्किट से शकुन्तला, सावित्री, फुलझरी ,राजू साहनी का रिहायशी आशियाना जलकर राख हो गया। सूचना पाकर आग पीडितों का हाल जानने के लिए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, रिंकू, कमलेश, दीनानाथ, हरी, रमेश, कानूनगो, लेखपाल सहित तमाम लोग पहुंचे। ब्लाक प्रमुख ने आग पीडीतों को दो-दो हजार रूपए की आर्थिक मदद किया और तहसील प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही आग पीडितों के लिए आवास देने के लिए अधिकारियों को पत्र भेज कर मकान बनवाने का आश्वासन दिया है।

इस सम्बन्ध में लेखपाल रमेश कुमार गुप्ता व उपनिरीक्षक शैलेंद्र यादव ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है जांच पडताल कर रिपोर्ट भेजी जा रही है।