भारतीय वायु सेना का विमान 25 शव लेकर महाराष्ट्र रवाना

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

भारतीय वायु सेना का विमान 25 शव लेकर महाराष्ट्र रवाना

भारत नेपाल की सोनौली बार्डर पर अधिकारियो का


भारतीय वायु सेना का विमान 25 शव लेकर महाराष्ट्र रवाना
नेपाल हादसे में मृत 25 लोगों के शव को लेकर शनिवार को भारतीय वायुसेना का विमान भरतपुर चितवन एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरा। हादसे में मृत गोरखपुर के बस चालक व कंडक्टर के शव को पोस्टमार्टम के बाद सड़क मार्ग से भारतीय सीमा सोनौली लाया जा रहा। यहां से शवों को नौतनवा सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में पहले से खड़े एंबुलेंस में शवों को रखकर ग्रीन चैनल बनाते हुए दोनों शव को गोरखपुर व कुशीनगर भेजे गए।
इसके पूर्व नेपाल हादसे में घायल 16 पर्यटकों का हाल जानने के लिए शनिवार को भारत सरकार की केन्द्रीय युवा व खेलकूद राज्यमंत्री रक्षा खडसे नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक के साथ त्रिभुवन शिक्षण अस्पताल पहुंचीं। सभी घायलों से मुलाकात कीं। उनके साथ महाराष्ट्र जलगांव के एक विधायक भी साथ थे।
घायलों से मुलाकात के बाद केन्द्रीय युवा व खेलकूद राज्यमंत्री नेपाल के गृह मंत्री से वार्ता कर त्वरित राहत बचाव कार्य के लिए नेपाली सेना व पुलिस को धन्यवाद दिया। महाराष्ट्र के मृत पर्यटकों के शव को एयरलिफ्ट करने के लिए विस्तृत चर्चा कीं। इसके बाद भारतीय वायु सेना का विमान भरतपुर चितवन एयरपोर्ट पर पहुंचा। महाराष्ट्र के सभी 25 पर्यटकों के शव को लेकर भारतीय वायु सेना विमान महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ।
केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर डीएम अनुनय झा ने महराजगंज से अधिकारियों का दल मौके पर भेजा है। एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार पंकज शाही, सोनौली कोतवाली के थानाध्यक्ष अंकित सिंह शामिल हैं। एसडीएम और सीओ नौतनवा ने नेपाल में बस दुर्घटना के पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया।
नेपाली प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय करते हुए पीड़ितों को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चितवन के भरतपुर सरकारी हास्पिटल में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। नेपाल के पोखरा से काठमांडू जाते समय मुग्लिन मार्ग पर तनहू जिला के आबू खैरेनी के पास गोरखपुर की बस फिसल कर मार्स्यांगडी नदी में गिर गई।
इस हादसे में चालक व कंडक्टर समेत 27 पर्यटकों की मौत हो गई। 16 पर्यटक घायल हो गए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर काठमांडू के त्रिभुवन शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत लोगों के शवों का चितवन के भरतपुर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि नेपाल हादसे में मृत 25 पर्यटकों का शव लेकर भारतीय वायु सेना का विमान भरतपुर चितवन एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गया है। गोरखपुर निवासी बस चालक मुर्तुजा व बस परिचालक कुशीनगर निवासी अमरजीत का शव सड़क मार्ग से भरतपुर से सोनौली होते हुए नौतनवा सीएचसी पहुंचा। सोनौली से दोनों शवों को गोरखपुर व कुशीनगर ग्रीन चैनल बनाकर भेजा गया। इसके लिए सभी तैयारी पहले से की गई थी।