बच्चों को तिलक लगा व बड़ो को गुलाब भेट कर मनाया होली,दिया एकता व भाईचारे का सन्देश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

बच्चों को तिलक लगा व बड़ो को गुलाब भेट कर मनाया होली,दिया एकता व भाईचारे का सन्देश

Nivartman chairman Guddu Khan


संवाददाता-विजय चौरसिया 

पब्लिक न्यूज़ टीवी महराजगंज:सामाजिक समरसता, सौहार्द और भाईचारे के प्रतीक होली रंगों व हँसीयो और खुशियो का त्यौहार हैं इसमे छोटे बड़े सभी अपने पुराने गीले शिकवे भुला एक दूसरे के गले मिल होली को मनाते हैं इस त्यौहार पर नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान ने नगर के लोगो व बच्चो के साथ फूलो व गुलाल की होली खेली और एक दूसरे के गले मिल गुलाब का फूल देकर मुह मीठा कराकर होली की शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि "होली आपसी प्रेम व भाईचारे का त्यौहार हैं इस त्यौहार में अपने पुराने गीले शिकवे भूल एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाये।

इस अवसर पर शाहनवाज खान,भानू कुमार, मो0 शकील, शनि गोस्वामी, अनुज राय,ऋषभ श्रीवास्तव,वीरेन्द्र शर्मा, प्रमोद पाठक,दूधनाथ, विपत बौद्ध,अमन कुमार, संतोष,गोलू आदि लोग उपस्थित रहे।