महराजगंज:होली पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

महराजगंज:होली पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

महराजगंज:होली पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट


महराजगंज: रंगों के पर्व के त्योहार को लेकर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। पगडंडियों पर एसएसबी के जवानों ने दिन के साथ-साथ रात्रि गश्त बढ़ा दी है। सीमा पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए जगह-जगह पेट्रोलिग की जा रही है और जिले में जहां जहां होली के मद्देनजर जुलूस निकाला जाता है, वहां पर भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। जिससे कोई भी असामाजिक तत्व होली के पर्व में खलल न डालने पाए। पुलिस ने पेट्रोलिग करके लोगों से शांति पूर्वक होली के त्योहार मनाने की अपील की है। किसी तरह की कोई देश विरोधी तत्व भारत मे प्रवेश न कर सके, इसको लेकर एसएसबी को भी अलर्ट रहने का आदेश दिया है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।