लखनऊ में जब अचानक विधानसभा की छत पर दिखा हेलीकॉप्टर, मचा हड़कंप !
यूपी विधानसभा की छत पर हेलीकॉप्टर दिखने से हड़कंप मच गया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी विधानसभा की छत पर हेलीकॉप्टर दिखने से हड़कंप मच गया। हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है, ये हेलीकॉप्टर कमांडो की मॉकड्रिल के लिए आया था। मॉकड्रिल के लिए विधानसभा पर एयरफोर्स का MI -17 हेलीकॉप्टर विधानसभा पर दिखा।
बताया जा रहा है, ये हेलीकॉप्टर कमांडो की मॉकड्रिल के लिए आया था। मॉकड्रिल के लिए विधानसभा पर एयरफोर्स का MI -17 हेलीकॉप्टर विधानसभा पर दिखा।