‘टॉयलेट में पानी नहीं, रोक कर बैठा हूं…’ यात्री ने रेलवे से की शिकायत, कही यह बात

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

‘टॉयलेट में पानी नहीं, रोक कर बैठा हूं…’ यात्री ने रेलवे से की शिकायत, कही यह बात

‘टॉयलेट में पानी नहीं, रोक कर बैठा हूं…’ यात्री ने रेलवे से की शिकायत, कही यह बात 

अक्सर रेलवे यात्रियों को ट्रेन में पानी खत्म होने की समस्या से रूबरू होना पड़ता है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अक्सर रेलवे यात्रियों को ट्रेन में पानी खत्म होने की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। कई बार यात्री शिकायत करते हैं, लेकिन भारतीय रेलवे सिर्फ खेद जताकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेता है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जो वायरल है।

सीट पर बैठा रहा यात्री

हुआ यूं कि एक अरुन नाम का शख्स फैजाबाद (अयोध्या) से दिल्ली के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। उसे गाजियाबाद में टॉयलेट लगी। वह टॉयलेट गया तो पानी नहीं आ रहा था। वह वहां से लौट आया और फिर सीट पर बैठ गया।

लेकिन उसके इंतजार की इंतेहा हो गई। वह सीट पर टॉयलेट रोककर बैठा रहा। ट्रेन दो घंटे लेट चल रही थी। उसने रेलवे को टैग करते हुए शिकायत की।

रेलवे ने दिया ये जवाब

अरुन की शिकायत का रेलवे ने संज्ञान लिया है। रेलवे ने ट्वीट कर अपना जवाब लिखा कि असुविधा के लिए खेद है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण साझा करें।