मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले संबंधित विभाग -डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले संबंधित विभाग -डीएम

मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले संबंधित विभाग -डीएम

बलरामपुर 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

बलरामपुर 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में लगने वाले राजकीय मेले को सकुशल,शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारी बैठक महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार उपस्थित रहे।

बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, रैन बसेरा, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, मंदिर तक आने वाली सड़कों की मरम्मत, जल निकासी, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, चिकित्सीय सुविधा आदि की बिंदुवार समीक्षा जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मंदिर परिसर को 7 सेक्टर में बांटा गया है। मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। मेले के दौरान कुल 800 पुलिसकर्मी एवं 2 पीएसी की टीम लगेगी।

बैठक में डीएम ने मंदिर परिसर में मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में वाटर टैंक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने तथा लगे सभी हैंडपंपों को चेक करते हुए मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण कर ले जाने का निर्देश दिया। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल की व्यवस्था का निर्देश दिया।

अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में लगे सभी ट्रांसफार्मर का लोड चेक कर ले, मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की बाधा ना आए। देवीपाटन मंदिर आने वाली सभी सड़कों का सर्वे कराते हुए मरम्मत करा ले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आस-पास के पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहे यह सुनिश्चित किया जाए। मेले के दौरान रेलवे द्वारा टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे तथा गोंडा से तुलसीपुर तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने गोरखपुर से तुलसीपुर तक लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के लिए डीआरएम लखनऊ को पत्र लिखे जाने का निर्देश स्टेशन मास्टर को दिया। मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं सफाई व्यवस्था के लिए लगने वाले सभी 200 सफाई कर्मियों को ड्रेस एवं साफ-सफाई में प्रयुक्त होने वाले उपकरण दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी विभाग समस्त तैयारियां पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर संपूर्णानंद तिवारी, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।