शाइस्ता को ‘माफिया’ कहे जाने पर अखिलेश यादव के बयान पर सुब्रत पाठक का पलटवार, कहा - माफियाओं को संरक्षण करती सपा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

शाइस्ता को ‘माफिया’ कहे जाने पर अखिलेश यादव के बयान पर सुब्रत पाठक का पलटवार, कहा - माफियाओं को संरक्षण करती सपा

शाइस्ता को ‘माफिया’ कहे जाने पर अखिलेश यादव के बयान पर सुब्रत पाठक का पलटवार, कहा - माफियाओं को संरक्षण करती सपा

अखिलेश यादव द्वारा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परिवार पर दिए गए बयान


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अखिलेश यादव द्वारा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परिवार पर दिए गए बयान पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। अखिलेश यादव के बयान पर अब सांसद सुब्रत पाठक ने निशाना साधा है। सुब्रत पाठक ने कहा कि ‘शाइस्ता को माफिया बताने पर अखिलेश यादव रो रहे हैं।’

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित किया गया हैं। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया हैं। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को ‘माफिया’ कहे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा, यह पुलिस की नहीं, बीजेपी की भाषा है। किसी महिला को इस तरह से ‘माफिया’ BJP ही बता सकती हैं। यूपी पुलिस इन दिनों बीजेपी की भाषा बोलने को मजबूर हैं। जो बीजेपी के लोग चाहते हैं वही पुलिस बोली है।

अखिलेश यादव के इस बयान पर अब सांसद सुब्रत पाठक ने निशाना साधा है। सुब्रत पाठक ने कहा कि शाइस्ता को माफिया बताने पर अखिलेश यादव रो रहे हैं। उन्होने कहा कि सपा माफियाओं को संरक्षण देती है और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होने कहा कि बीएसपी ने शाइस्ता को टिकट दिया था और अगर फरार न होती तो चुनाव लड़ रही होती।