नवरात्र में अधिकारी कराएंगे अखंड रामायण-दुर्गा सप्तशती पाठ, योगी सरकार हर जिले में देगी इतने लाख

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

नवरात्र में अधिकारी कराएंगे अखंड रामायण-दुर्गा सप्तशती पाठ, योगी सरकार हर जिले में देगी इतने लाख

नवरात्र में अधिकारी कराएंगे अखंड रामायण-दुर्गा सप्तशती पाठ, योगी सरकार हर जिले में देगी इतने लाख

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस नवरात्र पर प्रदेश के सभी जिलों को एक नई सौगात दी है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस नवरात्र पर प्रदेश के सभी जिलों को एक नई सौगात दी है।

सरकार ने नवरात्र के दौरान सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवरात्र के मौके पर अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती पाठ आयोजित करें। इसके लिए सरकार की ओर हर जिले को एक-एक लाख रुपया दिया जाएगा।

सभी शक्तिपीठों पर होगा आयोजन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार नवरात्र के दौरान प्रदेश की सभी शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन कराएगी। ये आयोजन जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को निर्देश जारी

सरकार के आधिकारिक प्रेस बयान के अनुसार राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के निर्देश सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को जारी कर दिए गए हैं।

जिलों को दिए जाएंगे एक-एक लाख रुपये

बयान के अनुसार यूपी सरकार आयोजन के लिए सभी जिलों को एक-एक लाख रुपये देगी। हालांकि सरकार ने भी सभी से (विशेष रूप से महिलाओं से) कार्यक्रमों का हिस्सा बनने का आग्रह किया। बता दें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इनमें माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है।