निषाद ने 3 विभागीय कार्यालयों का किया निरीक्षण, कान में फोन लगाए असहज दिखे मंत्री

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

निषाद ने 3 विभागीय कार्यालयों का किया निरीक्षण, कान में फोन लगाए असहज दिखे मंत्री

निषाद ने 3 विभागीय कार्यालयों का किया निरीक्षण, कान में फोन लगाए असहज दिखे मंत्री

उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आईटी चौराहा स्थित मत्स्य निदेशालय


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आईटी चौराहा स्थित मत्स्य निदेशालय का औचक निरीक्षण किया। मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद के औचक निरीक्षण से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान मत्स्य निदेशालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले। दरअसल, साढ़े नौ बजे तक कोई भी अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचा था। जिसको लेकर मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने नाराजगी जताई।

मत्स्य विभाग मंत्री डॉ संजय निषाद ने मत्स्य निदेशालय के अलावा मत्स्य निगम और मत्स्य फेडरेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बता दें कि मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद के औचक निरीक्षण के दौरान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अंजना समेत सभी कर्मचारी और अधिकारी मौके से नदारद मिले। वहीं इस दौरान मंत्री डॉ संजय निषाद ने कर्मचारियों का अटेंडेंस रजिस्टर भी चेक किया। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज़गी जताई। 

मंत्री संजय निषाद निरीक्षण के दौरान कान में मोबाइल लगाए और असहज दिखे. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर तंज कस कस रहे हैं. लोगों का कहना है कि “मंत्री जी की इतनी हैसियत नहीं कि अफ़सरों को निलंबित कर दे क्योंकि फ़ाइल सीएम ऑफिस जायेगी! वहां सुपर सीएम प्रमुख सचिव एसपी गोयल है तो एक चेतावनी के साथ कर्मचारियों को छोड़ दिया जायेगा और मंत्री जी एक बार फिर अपमानित महसूस करेंगे पर बोल नहीं पायेंगे!”