लखनऊ में स्कूली वैन से बच्चे लेने गए चालक की हत्या, हैवान ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

लखनऊ में स्कूली वैन से बच्चे लेने गए चालक की हत्या, हैवान ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

लखनऊ में स्कूली वैन से बच्चे लेने गए चालक की हत्या, हैवान ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

लखनऊ में नगराम के डोभिया गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ में नगराम के डोभिया गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर के सामने से वैन निकालने पर एक हैवान ने कुल्‍हाड़ी से काटकर चालक की बेरहमी से हत्‍या कर दी। इसके बाद आरोपित को ग्रामीणों ने दबोचकर खंभे में रस्सी से बांधकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने आरोपित को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया।

मोहनलालगंज के बेलहिया खेड़ा में रहने वाला अखिलेश यादव अपने बड़े भाई राकेश के स्कूल में वैन चलाता था। रोजाना की तरह सुबह वह वैन से स्कूली बच्चे लेने के लिए निकला था।

डोभिया गांव में अखिलेश जैसे ही अजीत यादव के घर के पास पहुंचा तो उसने वैन रोक ली। घर के सामने से वैन निकालने का विरोध किया। दोनों में विवाद शुरू हो गया इसी बीच अजीत यादव ने वैन चालक अखिलेश यादव पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।