जानिये लखनऊ के भव्य दिव्य हनुमंत धाम को

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पर स्थित है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पर स्थित है एक ऐसा आस्था का प्रतीक जिसकी दिव्यता भव्यता अद्भुत है हम बात कर रहे हनुमंत धाम लखनऊ की जिसमे छोटी बड़ी कुल मिलाकर एक लाख से भी ऊपर हनुमान जी से सम्बन्धित मूर्तियाँ आकृतियाँ है |
इस धाम से आपको गोमती नदी बहती दिखाई देगी साथ ही लखनऊ मेट्रो भी दिखाई देगी यह सब इस मंदिर की सुन्दरता को और बढ़ा देता है साथ ही गोमती नदी के किनारे पर जो हनुमान वाटिका / हनुमंत वाटिका बनाइ गई है वह बहुत ही मनमोहक है वहां हरियाली भी है आस्था भी है सामने गोमती नदी कुल मिलाकर आप एक प्राकृतिक दिव्य वातावरण को देख पाएंगे |
वैसे तो लखनऊ स्थित हनुमंत धाम मूलतः हनुमान जी और शिवजी को समर्पित है लेकिन इस पावन धाम में बहुत से हिन्दू देवी देवताओ की सुन्दर प्रतिमाये बनी हुई है , Hanumant Dham Lucknow की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की यह मंदिर कहाँ है इस मंदिर में क्या क्या है यहाँ तक कैसे आये अरे मतलब इस मंदिर के बारे में आपको समस्त जानकारी मिलेगी |
इस पवित्र धाम को इतने सुन्दर तरीके से बनाया गया है कि ऐसा लगता है जैसे हम किसी दिव्य लोक में आ गये हो हर तरफ भगवान वो भी अत्यधिक सुन्दर हर एक प्रतिमा बहुत ही उत्कृष्ट बनाई गई है साफ़ सफाई का भी यहाँ पर ध्यान दिया जाता है , इस धाम के मनमोहक नज़ारे आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आयेंगे |
लखनऊ स्थित हनुमंत धाम की स्थापना गुरु नरसिंह दास ने करवाई थी और इस मंदिर को बनवाने में उदय सिन्हा , संजय सिन्हा , विजय सिन्हा तीन भाइयो का विशेष योगदान रहा है | राजस्थान के कारीगरों ने इस धाम को तैयार किया गया इस धाम की दीवारों पर बनी प्रतिमाये जो की पत्थर से बनाइ गई है बहुत सुंदर दिखती है |
वैसे तो Hanumant Dham Lucknow लगभग 400 साल पुराना मन्दिर है लेकिन इसका सौन्दर्यीकरण किया गया और 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने हनुमंत धाम का उद्घाटन किया था इस मंदिर के जीर्णोधार में लगभग ७ वर्ष लग गये |