20 दिनों से गाड़ी दे रखी है, 61 आदमी जुटा नहीं पाए … ओपी राजभर

यूपी में घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी में घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा। फिलहाल नेताओं के भाषणों का शोर अब थम चुका है। सभी दल अंदरखाने रणनीति बनाने में जुटे है। इस बीच ओमप्रकाश राजभर के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि 20 दिनों से गाड़ी दे रखी है। 61 आदमी जुटा नहीं पाए, आप लोगों की वजह से मुझे डांट पड़ रही है। वहीं एक वीडियो में वे कह रहे हैं कि छोड़ दो न, गाड़ी लगी है न, गांव में चले जाओ 10 लोग मिल जाएंगे न।
बता दें कि घोसी विधानसभा सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के दारा सिंह चैहान ने जीत हासिल की थी। कुछ दिनों पहले दारा सिंह ने सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाॅइन की थी। इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।