बारिश को लेकर हाईअलर्ट, CM योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों देर रात से लगातार बारिश
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों देर रात से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी में हुई बारिश ने नगर निगम की पोल को खोल के रख दिया है। शहरभर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। सड़क से लेकर घरों तक पानी भरा हुआ है। इस जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी तेज बिजली चमक व गरज की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके चलते कई निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने बारिश में अनावश्यक बाहर खुले में न घूमने की सलाह दी है। इसके साथ ही कहा है कि असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचें।
मौसम विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा जिलेवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। बारिश में अपने घरों से न निकलें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बारिश को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये है। सीएम योगी ने कहा – आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण करें। जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए।
सीएम योगी ने किसानों को लेकर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियो से कहा- फसलों को हुए नुकसान का आकलन करें और शासन को रिपोर्ट दें। प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।