लखनऊ में सुबह तेज बारिश, 75 जिलों में अलर्ट, कानपुर, वाराणसी में भी बरसात-तेज हवाएं

यूपी में बेमौसम हो रही बारिश का सिलसिला जारी है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी में बेमौसम हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार के बाद शुक्रवार सुबह लखनऊ में तेज बारिश हुई। वहीं, कानपुर में सुबह बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल रहीं हैं। वाराणसी में तेज बारिश हुई। इसके अलावा, बरेली में भी बादल छाए हैं। छिटपुट बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में 21 जिलों में बारिश हुई। बहराइच में सबसे ज्यादा 34 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, गुरुवार शाम को गाजीपुर में ओले गिरे तो लखनऊ, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हुई।
बांदा सबसे गर्म, कुशीनगर सबसे ठंडा
मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार से 28 मई तक आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। गुरुवार को यूपी में बांदा सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कुशीनगर में बारिश न होने के बाद भी यूपी में सबसे ठंडा शहर रहा। यहां सबसे कम 28.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
इन जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जहां पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, गोरखपुर में मूसलाधार बारिश का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इसलिए फिर बारिश का दौर
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है। इसके असर से यूपी में बारिश का दौर शुरू हो गया है।