निकाय चुनाव की मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

निकाय चुनाव की मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

निकाय चुनाव की मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

ऐसे युवा जिनकी उम्र 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। ऐसे युवा जिनकी उम्र 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है वह आगामी निकाय चुनावों के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में शनिवार से नाम शामिल करा सकते हैं। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या पुराने मतदाताओं को संशोधन कराने का मौका 11 से 17 मार्च के बीच मिलेगा। मतदाता अपने मतदान केंद्र पर इसके लिए संपर्क करें। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी में मतदान केंद्रों पर इसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया है।

पुनरीक्षण कार्य के लिए नियुक्त बीएलओ 17 मार्च तक रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान मतदाता सूची पर दावे, आपत्तियां की जा सकेंगी। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च 2023 तक होगा। वहीं अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 01 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जबकि एसीएम व जोनल अधिकारियों को जोनवार प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं नगर पंचायत मलिहाबाद, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, अमेठी, नगराम, इटौंजा, बीकेटी व महोना में संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी सहायक निर्वाचक अधिकारी होंगे।

ऑनलाइन आवेदन भी हो सकेगा

मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, हटाने व संशोधन के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.up.nic.in/site/ पर भी 11 से 17 मार्च के बीच आवेदन किया जा सकेगा। इससे जुड़े आवेदन फार्म जिले की वेबसाइट https://lucknow.nic.in/ulb-election-2022-23 पर भी उपलब्ध हैं।

वर्तमान में मतदाता संख्या

नगर निगम क्षेत्र में:
कुल मतदाता - 2895225
पुरुष-1540508
महिला- 1354717

नगर पंचायत क्षेत्रों में-

कुल मतदाता - 190334
पुरुष-97973
महिला- 92361