गैस रिसाव से माचिस जलाते ही लगी आग, हुआ हादसा, मौसी व मासूम झुलसे

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

गैस रिसाव से माचिस जलाते ही लगी आग, हुआ हादसा, मौसी व मासूम झुलसे

गैस रिसाव से  माचिस जलाते ही लगी आग, हुआ हादसा, मौसी व मासूम झुलसे

लखनऊ के आशियाना सेक्टर- के स्थित घर में शुक्रवार दोपहर बाद किचन में गैस जलाते ही धमाका हो गया।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ के आशियाना सेक्टर- के स्थित घर में शुक्रवार दोपहर बाद किचन में गैस जलाते ही धमाका हो गया। धमाका इतनी तेज था कि किचन का दरवाजा और कांच उखड़ गए। हादसे में मासूम और उसकी मौसी गंभीर रूप से झुलस गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत में आग पर काबू पाया।

तीन दिन पहले ही किराए पर रहने आया था परिवार

आशियाना सेक्टर- के निवासी दीपा दीक्षित के मकान में आशीष मौर्या परिवार के साथ तीन दिन पहले ही किराए पर रहने आए थे। शुक्रवाह सुबह रायबरेली में टीचर पत्नी दीपा के साथ वह चले गए। इस दौरान दूसरी मंजिल स्थित घर पर आशीष की साली रोली (20) और बेटा अद्युत (2) वर्ष थे। दोपहर बाद रोली अद्युत को लेकर किचन में दूध गर्म करने गई।

जहां गैस जलाते ही तेज धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका और चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे। किचन में धुआं और आग की लपट देख दमकल और पुलिस को सूचना दी। वहीं दोनों को किचन से बाहर निकाला।

इस दौरान दोनों आग से काफी बुरी तरह झुलस चुके थे। पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, दूसरी ओर सूचना पर पहुंची आलमबाग फायर स्टेशन के एफएसओ धर्मपाल सिंह ने दो दमकल की मदद से आग को बुझाया।

गैस के रिसाव से लगी आग

एफएसओ धर्मपाल सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में एलपीजी गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से आग लगी है। रिसाव से गैस पूरे किचन में गैस फैल गई। जो आग से भड़क गई और हादसा हो गया।