1Km के दायरे में लगे दर्जनों भंडारे के पांडाल, तीसरे बड़े मंगल पर लखनऊ इतना खास

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

1Km के दायरे में लगे दर्जनों भंडारे के पांडाल, तीसरे बड़े मंगल पर लखनऊ इतना खास

1Km के दायरे में लगे दर्जनों भंडारे के पांडाल, तीसरे बड़े मंगल पर लखनऊ इतना खास 

शहर अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए देश भर में अलग पहचान रखता है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। शहर अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए देश भर में अलग पहचान रखता है। लखनऊ के व्यंजन, मेहमान-नवाज़ी और यहां की शाम लोगों को खूब भाती है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में ज्येष्ठ माह का भी विशेष महत्व है। जेष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को शहर भर में आप को जगह-जगह भंडारे के स्टॉल लगे मिल जाएंगे। भंडारे की सब्जी-पूड़ी खाने का अपना अलग ही आनंद होता है। इसके अलावा चिलचिलाती गर्मी में आपको पांडालों में ठंडा पानी, शरबत पीने को मिल जाएगा।

हजरतगंज में 1Km दायरे में दर्जनों भंडारे

राजधानी लखनऊ की सबसे बड़ी मार्केट हजरतगंज में आज ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को दर्जनों भंडारे के पांडाल लगे हैं। 1 किलोमीटर के दायरे में लगे दर्जनों भंडारों के पांडालों में बड़ी संख्या में लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। ज्येष्ठ माह की गर्मी में कोई भूखा और प्यासा ना रहे इसको लेकर यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है।

फूलों से सजाए गए शहर के हनुमान मंदिर

ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को सुबह से ही शहर के हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगती हैं। मंदिरों को खूशबूदार फूलों से सजाया जाता है। इन फूलों की सुगंध से मंदिर परिसर का वातावरण महक उठता है। भक्त महाबली हनुमान को लड्डू, लाल सिंदूर, चोला चढ़ाकर अपने व अपनों के खुशहाली के लिए रामभक्त हनुमान से प्रार्थना करते हैं।

गौरतलब है, लखनऊ शहर में बड़ा मंगल का भंडारा करने के लिए…पहले पुलिस विभाग द्वारा अनुमति लेने के लिए प्रशासनिक एडवाइजरी जारी की गई थी, जिससे बर्षों से चली आ रही परंपरा पर तलवार लटकती नजर आ रही थी। इस खबर को भारत समाचार ने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद पुलिस ने भंडारा करवाने से पहले सिर्फ सूचना देने की बात कही थी।