कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप - 211 के समापन समारोह पर 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां -

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप - 211 के समापन समारोह पर 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां -

कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप - 211 के समापन समारोह पर 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां -

 लखनऊ के ला-मार्टिनियर कॉलेज में 67 यूपी बटालियन एनसीसी



पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ के ला-मार्टिनियर कॉलेज में 67 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा कमबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप -211 की शुरुआत 13 जून से कैंप कमांडेंट कर्नल पुनीत श्रीवास्तव और कैंप एसएम सूबेदार मेजर रामाकांत उपाध्याय की उपस्थिति और अगुआई में हुआ। जिसमे लगभग 500 कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

 लखनऊ के ला-मार्टिनियर कॉलेज में 67 यूपी बटालियन एनसीसी

इस कैंप की अवधि 10 दिन की थी , इस 10 दिन में कैडेट्स को लेक्चर, क्लासेस की जानकारी दी गई, तथा साथ ही पीटी, ड्रिल, स्पोर्ट्स, डिबेट, और रिटेन कंपीटीशन भी कराया गया। कैंप के 10 वें दिन कैंप कमांडेंट द्वारा कैडेट्स का क्लोजिंग एड्रेस किया गया और उन्होंने बताया कि मेरे बटालियन के कैडेट्स बहुत प्रतिभावान हैं इनके उपर बटालियन को गर्व है। साथ ही कुछ प्रतिभावान कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया। इसके बाद शाम को आयोजित कल्चर कार्यक्रम मे एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न क्षेत्रों का सांस्कृतिक का परिचय दिया और जबरजस्त कार्यक्रम को दिखाया , जिसके मुख्य अतिथि कैंप कमांडेंट कर्नल पुनीत श्रीवास्तव और कैंप एसएम सूबेदार मेजर रामाकांत उपाध्याय थे। अंत में कल्चर कार्यक्रम के बेस्ट प्रदर्शन टीम को खिताब दिया गया और एनसीसी गान के साथ कैंप का समापन किया गया।