आज दिल्ली के दौरे पर CM योगी, भारत मंडपम में होने वाली समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
पब्लिक न्यूज़ डेस्क
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली दौरा है। बता दें कि शाम 4 बजे सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे।
सीएम योगी भारत मंडपम में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। सड़क परिवहन-राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर समीक्षा होगी।
इन दिनों में बीजेपी के दिग्गज नेता उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से बीजेपी उपचुनाव को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए बीजेपी पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रहे है।
उपचुनाव से जुड़ी एक और जानकारी बताते चलें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मुजफ्फरनगर दौरा आज है। यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर उपचुनाव पर मंथन करेंगे। भाजपा पदाधिकारी और नेताओं से भी संवाद कर सकते हैं. मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिए भूपेंद्र कमर कस चुके है।
आरएलडी के खाते में मीरापुर विधानसभा सीट रहेगी। RLD कैबिनेट मंत्री अनिल भी मीरापुर सीट पर अलर्ट है। आरएलडी के कई नेता छोटी-छोटी जनसभा कर चुके है।