‘बुलडोजर में नहीं होता दिमाग’ – नोएडा में अखिलेश यादव में कसा तंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 लोकसभा चुनाव
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से एक्टिव मोड में हैं और सरकार को लेकर रोज बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को अखिलेश यादव नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया है।
नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव
नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया। सभा के मंच से अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने सबसे पहले योगी सरकार पर निवेश को लेकर हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार प्रचार के माध्यम से बताती रहती है कि जल्द ही प्रदेश की इकोनामी 1 ट्रिलियन की हो जाएगी, लेकिन सरकार सबसे पहले यह बताएं कि जिन किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात कही गई थी क्या वह दुगनी हुई ? सरकार ने जितने भी एमओयू किए हैं उसमें कई ऐसे एमओयू हैं, जो फर्जी हैं।
जातिगत जनगणना पर कही ये बात
जातिगत जनगणना को लेकर भी अखिलेश यादव के निशाने पर योगी सरकार रही। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी को बहुत फिक्र है। यह सवाल मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन जवाब कोई और देता है। हम उन नेताओं को कहना चाहते हैं कि वह अपने असिस्टेंट गिरी छोड़े, उन्हें जनता ने नकार दिया है जवाब मुख्यमंत्री को देने दे।
बुलडोजर में नहीं होता दिमाग – अखिलेश
बुलडोजर को लेकर भी योगी सरकार अखिलेश यादव के निशाने पर रहे अखिलेश यादव ने कहा, ‘सरकार को याद रखना चाहिए कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है।’ यह जो सरकार बुलडोजर लेकर घूम रही है। इस बुलडोजर से कानपुर में ब्राह्मण परिवार की मां और बेटी की हत्या कर दी गई। अगर कोई उसके लिए दोषी है तो भारतीय जनता पार्टी इसके साथ ही कानपुर में पुलिस। अधिकारियों द्वारा व्यापारी से लूट के मामले पर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है।वहीं नोएडा में हो रहे है एनकाउंटर को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने जवाब में कहा कि ‘जितने भी एनकाउंटर हो रहे हैं सब फर्जी हो रहे हैं देख लीजिएगा यह पुलिस अधिकारी जेल जाएंगे’