बजट सत्र शुरू, सीएम बोले- विपक्ष चर्चा में सहयोग करे, अखिलेश ने कहा- ये मुद्दे उठाएंगे

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

बजट सत्र शुरू, सीएम बोले- विपक्ष चर्चा में सहयोग करे, अखिलेश ने कहा- ये मुद्दे उठाएंगे

बजट सत्र शुरू, सीएम बोले- विपक्ष चर्चा में सहयोग करे, अखिलेश ने कहा- ये मुद्दे उठाएंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन पहुंच चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने बजट के बारे में प्रेसवार्ता की। साथ ही अखिलेश यादव ने भी सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में जानकारी दी।

मुद्दों पर चर्चा करना सरकार का कामः सीएम

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताहिक सीएम योगी ने कहा कि बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू हो रहा है। राज्य के 25 करोड़ लोगों के लिए बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी। सीएम ने कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कराना सरकार का काम है।

प्रदेश में किसान बेहाल हैंः अखिलेश यादव

वहीं सपा प्रमुख और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया। खेती पर ध्यान नहीं दिया, सिंचाई, खाद और कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई गईं। यह एक झूठी सरकार है जो कहती है कि वे मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे। अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या उन्होंने यूपी में एक भी मंडी बनाई?

कानपुर की घटना सरकार, प्रशासन-बुल्डोजर के कारण हुईः अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एएनआई को ब ताया कि यूपी में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। अखिलेश ने कहा कि यह सब राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि आप इस उम्मीद में बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं कि निवेश आएगा। आप लोगों को सिर्फ सपने दिखा रहे हैं।