लखनऊ में शराब के शौकीन दें ध्यान! अब होली पर नहीं छलका पाएंगे जाम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

लखनऊ में शराब के शौकीन दें ध्यान! अब होली पर नहीं छलका पाएंगे जाम

लखनऊ में शराब के शौकीन दें ध्यान! अब होली पर नहीं छलका पाएंगे जाम

होली का त्योहार नजदीक है, रंगों को उत्सव को लोग धूमधाम से मनाते हैं।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। होली का त्योहार नजदीक है, रंगों को उत्सव को लोग धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन जाम छलकाने के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि होली पर लखनऊ में ड्राई डे रहेगा यानी इस दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। बता दें कि राजधानी लखनऊ के डीएम सूर्यकुमार गंगवार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

होली को आपसी सौहार्द का पर्व माना जाता है। लेकिन इस दिन शराब पीकर हुड़दंग करने और लड़ाई झगड़े के खूब मामले सामने आते हैं। त्योहार के दौरान कोई भी वाद-विवाद न पैदा हो और शांति बनी रहे इसलिए होली को ड्राई डे घोषित किया जाता है, यानी इस दिन शराब के ठेके बंद रहते हैं। आपको बता दें कि हर साल होली के दिन लोग भांग या शराब पीकर सड़क पर गाड़ी चलाते हुए अक्सर पकड़े जाते हैं। यही नहीं कई बार होली के दिन ही बड़े एक्सीडेंट भी लखनऊ में हुए हैं।

होली के दिन लखनऊ की सड़कों पर पुलिस का भी कड़ा पहरा रहेगा. होलिका दहन और होली के दिन कहीं पर भी कोई विवाद न हो इसको लेकर पुलिस की मॉनिटरिंग लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर रहेगी.