लखनऊ के मोहनलाल गंज CHC में आज हंगामा , OPD भवन के गेट में आशा ने जड़ा ताला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

लखनऊ के मोहनलाल गंज CHC में आज हंगामा , OPD भवन के गेट में आशा ने जड़ा ताला

लखनऊ के मोहनलाल गंज CHC में आज हंगामा , OPD भवन के गेट में आशा ने जड़ा ताला

लखनऊ के मोहनलालगंज से सीएससी डॉक्टर और आशा के बीच का विवाद


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ के मोहनलालगंज से सीएससी डॉक्टर और आशा के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।डॉक्टर द्वारा आशा बहू को थप्पड़ मारने के प्रकरण में अब तक डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने पर आज सुबह से ही आशा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी भवन के चैनल गेट में ताला जड़ दिया।

प्रवेश न मिलने के कारण मरीज बाहर ही एकत्रित होने लगा। मौके पर पुलिस भी पहुंची। किसी तरह आशा को समझा बुझाकर गेट का ताला खुलवाया गया। तब कही जाकर मरीज OPD के अंदर प्रवेश पा सके।

कार्रवाई न होने से नाराज आशा

दरअसल सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज भी इलाज के लिए CHC पहुंचते हैं। पर ओपीडी में ताला लगा होने के कारण मरीज हाल में दाखिल नही हो पा रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ हंगामा भी बढ़ने लगा। मौके पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान पहुंचे।

इस दौरान देर तक पीड़ित आशा और पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। बाद में किसी तरह समझा बुझाकर गेट का ताला खुलवाया गया और फिर मरीज अंदर जा सके।

आरोपी डॉक्टर को CMO द्वारा बचाया जा रहा

पीड़ित आशाबहू का आरोप था कि अभद्रता कर थप्पड़ मारने वाले आरोपी डाक्टर को सीएमओ बचाने में जुटे हैं। यही कारण हैं कि कार्रवाई के लिये तहरीर देने के चार दिन बाद भी मुकदमा नही दर्ज हुआ। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने मौके पर पहुंचकर आशाबहुओ को दिया आरोपी डाक्टर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद आशाबहुओ ने OPD का ताला खोला। इस दौरान दो घंटे तक बंद रहा OPD का ताला।

डिप्टी सीएम में दिए थे जांच के आदेश

पिछले सप्ताह मोहनलाल गंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। तभी से CHC का माहौल लगातार गर्म हैं। आशा का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड जांच कराने के एवज में डॉक्टर ने 200 रुपये मांगे थे। आशा ने पैसे दिलवाने से मना कर दिया। आरोप है कि नाराज डॉक्टर ने अभद्रता की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी प्रकरण का संज्ञान लिया था। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 10 अगस्त तक तलब की है।