नो योर आर्मी(No Your Army) मेला, लखनऊ के कैडेट्स को किया सम्मानित जानिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

नो योर आर्मी(No Your Army) मेला, लखनऊ के कैडेट्स को किया सम्मानित जानिए

नो योर आर्मी(No Your Army) मेला, लखनऊ के कैडेट्स को किया सम्मानित जानिए 

राजधानी लखनऊ क्षेत्र के सूर्या खेल परिसर में मध्य कमान लखनऊ द्वारा तीन दिवसीय नो योर आर्मी मेला का


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- राजधानी लखनऊ क्षेत्र के सूर्या खेल परिसर में मध्य कमान लखनऊ द्वारा तीन दिवसीय नो योर आर्मी मेला का आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ ग्रुप हेडक्वार्टर एनसीसी के कैडेट्स ने सम्पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी अग्रिम सहभागिता सुनिश्चित की ।  रक्षा सेवाओं में भारतीय सेना, वायुसेना व नौसेना के महत्वपूर्ण योगदान को प्रकाशित करने हेतु विभिन्न स्टॉल के माध्यम से कैडेट्स ने आम जनता को उनसे रूबरू कराया जिसकी सराहना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी की । कैडेट्स के भगीरथ प्रयासों को सफल करते हुए एडीजी उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय मेजर जनरल विक्रम कुमार व ग्रुप कमांडर लखनऊ ग्रुप ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।s

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आर्मी डे की परेड इस वर्ष लखनऊ में होने जा रही है। इसी उपलक्ष्य में विभिन्न तरह की एक्टिविटी की जा रही है जिसमे NCC बढ़ - चढ़ कर हिस्सा ले रही है। Know Your Army मेला जो की 6 जनवरी से ले कर 8 जनवरी तक सूर्या खेल परिसर में लगाया गया था। इसमें Ncc लखनऊ के छात्र - छात्राये जो NCC के कैडेट्स भी है इन्होने बहुत मेहनत के साथ महिला सशक्तिकरण  के साथ - साथ थल सेना , वायु सेना और जल सेना के बारे में बताने के लिए कुछ स्टाल लगाए और  सेना के तीनो प्रारूप के बारे में सबको बताया था। इन सभी क्रियाओं और प्रयासों को देख कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनको सराहा था और उत्साहवर्धन भी किया था। इसी को देखते हुए  ADG Major general Vikram Kumar जी ने ADG का प्रशंसा पत्र एवं मेडल दिया। लखनऊ NCC के ग्रुप कमांडर ने भी प्रशंसा पत्र इन कैडेट्स को दिया ।