Lucknow: मोबाइल लूटने का विरोध करने पर ऑटो चालक को बदमाशों ने मारी गोली

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

Lucknow: मोबाइल लूटने का विरोध करने पर ऑटो चालक को बदमाशों ने मारी गोली

Lucknow: मोबाइल लूटने का विरोध करने पर ऑटो चालक को बदमाशों ने मारी गोली

लखनऊ में किला चौराहे के पास रविवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ऑटो चालक


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ में किला चौराहे के पास रविवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ऑटो चालक से मोबाइल लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसको गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने घायल को ट्रामा में भर्ती कराया है। उसकी पीठ पर गोली लगी है।

बिजनौर निवासी अनिल कुमार पांडेय ऑटो चलाते हैं। रविवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे वह घर जा रहे थे। किला चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उनके पास किसी की कॉल आई। उन्होंने मोबाइल निकालकर जैसे ही बात करनी शुरू की तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूटने का प्रयास किया। अनिल ने विरोध करते हुए भिड़ने की कोशिश की।

ये देख उनमें से एक बदमाश ने उनको गोली मार दी। गोली पीठ पर लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर गया। बदमाश तुरंत भाग निकले। राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची।

आशियाना इंस्पेक्टर एके पांडेय ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। एफआईआर दर्ज की गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।