देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं, योगी सरकार का बड़ा तोहफा, नोएडा मेट्रो का होगा विस्तार जानिए
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है सरकार ने नोएडा मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी है इस प्रस्ताव से
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने नोएडा मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव से गौतमबुद्ध नगर के लाखों लाखों को सीधे लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से जल्द ही टेंडर भी निकाला जाएगा। नोएडा मेट्रो के विस्तार को लेकर डिटेल सामने आई है।
नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर डिपो तक अभी मेट्रो चल रही है। अब जैतपुर डिपो से आगे बोड़ाकी तक मेट्रो चलाने का प्लान तैयार किया गया है। पहले चरण में सिर्फ चार कोच की मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद यात्रियों की भीड़ देखते हुए कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट में 416 करोड़ रुपये खर्च होने के अनुमान हैं। बोड़ाकी इलाका तेजी से डेवलप हो रहा है। यहां पहले ही रेलवे स्टेशन हैं, जहां कई ट्रेनें रुकती हैं। साथ ही रेलवे विभाग पहले से बोड़ाकी से दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन निकाला रहा है। अगर बोड़ाकी तक मेट्रो शुरू हो जाएगी तो अलीगढ़, खुर्जा, दनकौर और अजायबपुर से आने लोग आसानी से दिल्ली-एनसीआर पहुंच सकेंगे।
नोएडा मेट्रो विस्तार से ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी के आसपास के गांव तेजी से विकसित होंगे। मेट्रो के साथ-साथ रेलवे, अंतर्राज्यीय बस अड्डा और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं डेवलप होंगी। आपको पूर्वी यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने के लिए दिल्ली, नई दिल्ली या आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आपको बोड़ाकी से ही ट्रेनें मिल जाएंगी। बोड़ाकी इलाकों को विकसित करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कई गांवों की जमीन खरीदी है। जिन किसानों ने जमीन नहीं बेची है, उनकी जमीन अधिग्रहण की जा रही है। यहां मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बन रहा है, जहां यात्रियों के ठहरने के साथ कई सुविधाएं रहेंगी।